13000 KM दूर समंदर से देश की महिलाओं के लिए संदेश महिला दिवस पर दी बधाई
13000 KM दूर समंदर से देश की महिलाओं के लिए संदेश महिला दिवस पर दी बधाई
INTERNATIONAL WOMENS DAY: सागर परिक्रमा के लिए करीब तीन साल से लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा तैयारी कर रही थी. नौसेना ने इस सागर परिक्रमा के लिए वॉलेंटियर्स मांगे. इसमें कई महिला अधिकारी ने इच्छा जताई. उनमें से यह दो महिला अधिकारी चुनी गई थी. तैयारी के दौरान इन दोनों ने गोवा से मॉरिशस, गोवा से कैपटाउन होते हुए रियो-डी-जेनरो और वहां से वापस गोवा से पोर्ट ब्लेयर तक का सफर भी बोट में पूरा किया था. 8 महीने के सफर में खुद का ध्यान रखने के लिए इन्होंने मेडिकल के गुर सीखे. इसके अलावा बोट का पूरी मेंटेनेस भी सीखा. सरकम नेविगेशन के लिए जरूरी होता है कि जिस पोर्ट से सफर शुरू हुआ उसी पर जाकर उसे खत्म करना. यह दोनों किसी कनाल या स्ट्रैट से होते हुए नहीं गुजर रही हैं.