नेवी के स्वॉर्ड आर्म में आई नई तलवार पहले आया INS तुशील अब आया INS तमाल
नेवी के स्वॉर्ड आर्म में आई नई तलवार पहले आया INS तुशील अब आया INS तमाल
INDIAN NAVY WARSHIP: ऑपरेशन सिंदूर में नौसेना ने तो पाकिस्तान की घेराबंदी की उसने उसे बैकफुट पर डाल दिया. INS तुशिल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उस घेराबंदी करने का हिस्सेदार था, पाकिस्तान की नौसेना साल 2035 तक 50 नेवी शिप बनने का सपना देख रहा है. इस सपने को साकार करने के लिए उसका ऑल वेदर फ्रैंड चीन उसकी मदद कर रहा है. भारत तो स्वदेशीकरण के जरिए अपनी ताकत में इजाफा करने में जुटा है. 2047 तक भारतीय नौसेना पूरी तरह से आत्मनिर्भर होनी राह पर आगे बढ़ रहा है.