विंक गर्ल की फिल्म के निर्देशक पर लगे गंभीर आरोप दर्ज हुई FIR

Malayalam actress has complained that film director Omar Lulu raped: विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की फ्लॉप डेब्यू फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adar Love) के निर्देशक पर एक अभिनेत्री ने रेप के आरोप लगाए हैं. हाल ही में जानकारी मिली है कि एक यंग मलयालम एक्ट्रेस ने निर्देशक की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

विंक गर्ल की फिल्म के निर्देशक पर लगे गंभीर आरोप दर्ज हुई  FIR
नई दिल्लीः मलयालम सिनेमा की एक यंग एक्ट्रेस (Malayalam actress) ने हाल ही में पुलिस थाने में शिकायत की है कि फिल्म निर्देशक उमर लुलु (film director Omar Lulu) ने उसके साथ कई बार बलात्कार (Rape case) किया. पुलिस ने घटना में अभिनेत्री का बयान दर्ज किया है. अभिनेत्री की शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में मौका देने के बाद उसे कई बार प्रताड़ित (tortured) किया गया. हालांकि, नेदुंबसेरी पुलिस (Nedumbassery police) ने शिकायत पर मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं की है. मिली जानकारी के अनुसार, कोच्चि सिटी पुलिस में दर्ज की गई शिकायत को बाद में नेदुंबसेरी पुलिस को सौंप दिया गया है. शिकायत में कहा गया है कि पिछले जनवरी से अप्रैल के बीच उमर लुलु ने दोस्त बनकर और फिल्म में मौका देने का झांसा देकर उसके साथ अलग-अलग जगहों पर बलात्कार किया है. वहीं, उमर लुलु ने जवाब दिया कि मामले के पीछे निजी दुश्मनी है. उमर लुलु ने कहा कि अभिनेत्री के साथ उनकी गहरी दोस्ती थी और शिकायत के पीछे की वजह दोस्ती खत्म होने की नाराजगी थी. उमर लुलु ने आरोप लगाया कि शिकायत पैसे ऐंठने के लिए ब्लैकमेल करने का भी हिस्सा है. आपको बता दें कि ये वही उमर लुलू हैं जिन्होंने विंक गर्ल के नाम से देश- विदेश में फेमस एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश को लेकर ओरु अदार लव नाम की फिल्म बनाई थी और बाद में इनका अपनी फिल्म की हीरोइन से भी विवाद हुआ था. उमर लुलु द्वारा निर्देशित फिल्मों में हैप्पी वेडिंग (Happy Wedding), चंक्स (Chunks), ओरु अदार लव (Oru Adar Love), धमाका (Dhamaka) और गुड टाइम (Good Time) शामिल हैं. उमर लुलु एशियानेट के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 (Asianet’s reality show Bigg Boss Season 5) में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी थे. कोझिकोड एक्साइज रेंज ने उमर लुलु की फिल्म ‘नाडा समद’ के ट्रेलर में एमडीएमए के इस्तेमाल की फुटेज होने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी. एक्साइज की शिकायत में बताया गया कि यह ड्रग के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है और समाज को गलत संदेश देती है। फिर फिल्म को रिलीज होने के तीन दिन बाद सिनेमाघरों से हटा लिया गया. Tags: Brutal rape, Priya Prakash Varrier, Rape Case, South cinema, South cinema NewsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed