एयर इंडिया ने चालक दल के लिए नए दिशानिर्देश जारी काले और धार्मिक धागे पर रोक

एयर इंडिया (Air India) ने अपने पुरुष और महिला चालक दल के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों में कलाई, गर्दन और एड़ी पर काला और धार्मिक धागा पहनने से रोक शामिल है.

एयर इंडिया ने चालक दल के लिए नए दिशानिर्देश जारी काले और धार्मिक धागे पर रोक
मुंबई.  टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने अपने पुरुष और महिला चालक दल के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों में कलाई, गर्दन और एड़ी पर काला और धार्मिक धागा पहनने से रोक शामिल है. एयरलाइन ने चालक दल से कहा कि उनके बाल भूरे नहीं होने चाहिए और उन्हें नियमित रूप से प्राकृतिक रंग में रंगना चाहिए. इसके अलावा रंगीन पत्थरों और मोतियों वाली धार्मिक अंगूठी, नाक की कील और गले के आभूषण पहनने की अनुमति भी नहीं है. दिशानिर्देशों के अनुसार चालक दल के पुरुष सदस्य चाहें तो सिर के बाल साफ कर सकते हैं. हालांकि, ऐसे में सिर को रोजाना शेव करना होगा. नए दिशानिर्देशों पर टिप्पणी के लिए एयर इंडिया को भेजे गए सवालों का कोई उत्तर नहीं मिला. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Air india, Air India employeesFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 23:13 IST