जूनियर एनटीआर से भिड़ेंगे 73 साल के रजनीकांत आमने- सामने होंगे दोनों स्टार

Rajinikanth Vs Jr NTR box office battle: आने वाले वक्त में दोन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और जूनियर एनटीआर एक साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले हैं. जहां थलाइवर की फिल्म वेट्टैयान दिवाली के दौरान आने वाली है तो वहीं तारक की देवराः पार्ट 1 भी उसी फिल्म के साथ रिलीज को तैयार है. अब देखना होगा कि किसकी फिल्म फैंस को ज्यादा इंप्रेसिव लगती है.

जूनियर एनटीआर से भिड़ेंगे 73 साल के रजनीकांत आमने- सामने होंगे दोनों स्टार
नई दिल्लीः थलाइवर रजनीकांत एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. जेलर में उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और अब भी उनके पास दर्जनों प्रोजेक्ट्स हैं. जी हां, अभिनेता वर्तमान में कई हाई-ऑक्टेन लगातार प्रोजेक्ट कर रहे हैं. इस बीच, वे हिमालय के साथ कई स्थानों पर 15-दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर भी गए हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर फैंस की नजरें उनकी आने वाली फिल्मों पर टिकी है. हाल ही में एक बातचीत के दौरान, रजनीकांत ने कुली के शूट शेड्यूल के बारे में बात की है और वेट्टैयान (vettaiyan) की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया है लेकिन ये फिल्म जूनियर एनटीआर से टकराने वाली है. दिवाली पर दिखेगा रजनीकांत- तारक का दम पवित्र मंदिर के गुरुजी के साथ बातचीत के दौरान, रजनीकांत ने जिक्र किया कि उन्होंने वेट्टैयान से अपने हिस्से पूरे कर लिए हैं और हम 10 अक्टूबर को फिल्म रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं. उसी बातचीत में थलाइवर ने यह भी जिक्र किया कि कुली की शूटिंग 10 जून से शुरू होने वाली है और अपनी यात्रा से वापस लौटने के बाद वे सेट पर उपस्थिति दर्ज करेंगे. लेकिन वेट्टैयान को लेकर रजनीकांत द्वारा बताई गई तारीख अगर सच है तो उनका सामना जूनियर एनटीआर से होगा, क्योंकि तारक की अपकमिंग देवरा: पार्ट 1 भी 10 अक्टूबर, 2024 को अपनी भव्य रिलीज के लिए तैयार है. 160 करोड़ के बजट में बन रही रजनीकांत की vettaiyan वेट्टैयान एक राजनीतिक-थ्रिलर फिल्म है, जिसे जय भीम के प्रसिद्ध निर्देशक टी जे ज्ञानवेल ने निर्देशित किया है. रजनीकांत के अलावा, फिल्म में अमिताभ बच्चन, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, राव रमेश, रक्षण, जीएम सुंदर और कई अन्य प्रमुख भूमिकाओं में है,. सूत्रों के अनुसार, फहाद फासिल एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभा सकते हैं. vettaiyan को 160 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है. रजनीकांत की देवरा पर 300 करोड़ रुपए खर्च वहीं जूनियर एनटीआर की देवरा के बारे में बात करें तो ये फिल्म उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों से एक है. इस प्रोजेक्ट में तारक एक नहीं बल्कि डबल रोल में नजर आने वाले हैं. निर्देशक कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, चैत्रा राय, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और श्रीकांत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. देवरा को 300 करोड़ रुपए की बड़ी लागत से बनाया जा रहा है. Tags: Jr NTR, South cinema, South cinema News, Superstar RajinikanthFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed