देर से सोया था अचानक आई ठांय-ठांय की आवाज और फायरिंग कांड पर बोले सलमान खान

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान का बयान दर्ज किया है. एक्टर सलमान खान ने खुलासा किया है कि 14 अप्रैल को उनकी नींद गोलियों की आवाज से खुली. जब दो बाइक सवार लोगों ने मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास के बाहर गोलीबारी की और उन्होंने क्या कहा पढ़िए इस रिपोर्ट में...

देर से सोया था अचानक आई ठांय-ठांय की आवाज और फायरिंग कांड पर बोले सलमान खान
नई दिल्ली. सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेन्ट के बाहर कुछ बदमाशों ने करीब 2 महीने पहले फायरिंग की थी. आरोपी अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके और तुरंत फरार हो गए. पुलिस ने तुंरत एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान खान का बयान दर्ज किया है. एक्टर सलमान खान ने खुलासा किया है कि 14 अप्रैल को उनकी नींद गोलियों की आवाज से खुली. जब दो बाइक सवार लोगों ने मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास के बाहर गोलीबारी की. इससे पहले मुंबई पुलिस सलमान के भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के बयान भी रिकॉर्ड कर चुकी है. दोनों भाईयों ने इस मामले में 4 जून को पुलिस को बयान दिया था. एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेन्ट के बाहर हुए फायरिंग कांड के बाद एक्टर ने अपने बयान दर्ज कराए हैं. पुलिस का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा भाड़े पर लिए गए शूटरों ने सलमान की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने कहा कि मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी सहित चार सदस्यीय टीम ने सलमान खान और उनके भाई अरबाज का बयान दर्ज करने के लिए 4 जून को एक्टर के घर पहुंचे थी. दोनों भाइयों से कुल छह घंटे तक पूछताछ की गई. सलमान खान ने पुलिस को बताया कि उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जान खतरे में है और उन्होंने मामले की जांच के दौरान मदद के लिए अधिकारियों को धन्यवाद दिया. जब गोली से की आवाज से उठे सलमान खान एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह घर पर थे और देर रात तक एक पार्टी के बाद वह सोए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके फ्लैट की बालकनी में लगी गोली की आवाज से उनकी नींद खुल गई. ‘दबंग’ एक्टर ने कहा कि झटके से जागने के बाद वह बालकनी में गए और बाहर देखा लेकिन उन्हें कोई नजर नहीं आया. तीन घंटे तक दर्ज किया गया सलमान का बयान पुलिस ने सलमान खान के भाई अरबाज का बयान भी दर्ज किया, जो गोलीबारी के समय अपने जुहू स्थित आवास पर थे, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा सलमान को दी गई पिछली धमकियों से अवगत थे. सलमान का बयान तीन घंटे तक दर्ज किया गया जबकि उनके भाई से दो घंटे तक पूछताछ की गई. दोनों भाइयों से कुल मिलाकर 150 से ज्यादा सवाल पूछे गए. सलीम खान के बयान नहीं हुए दर्ज गोलीबारी के समय सलमान खान के पिता सलीम खान भी घर पर मौजूद थे लेकिन उनकी उम्र अधिक होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर क्राइम ब्रांच उनका बयान दर्ज करेगी. 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी आपको बता दें कि 14 अप्रैल को, मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर दो बाइक सवार लोगों ने गोलीबारी की. घटना के बाद, पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया: विक्की गुप्ता और सागर पाल, जिन्हें गुजरात में गिरफ्तार किया गया था, जबकि अनुज थापन और एक अन्य व्यक्ति को 26 अप्रैल को पंजाब में हिरासत में लिया गया था. कुल मिलाकर, छह गिरफ्तारियां की गई हैं. बाद में अनुज थापन की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. सलमान खान की कार पर हमले की थी साजिश पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर पाकिस्तानी हथियारों से लैस होकर महाराष्ट्र के पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की साजिश रची थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और सहयोगी गोल्डी बरार के साथ कथित तौर पर एक पाकिस्तानी हथियार डीलर से एके-47, एम-16 और अन्य उच्च क्षमता वाले हथियार हासिल किए थे. योजना या तो सलमान खान की कार पर घात लगाकर हमला करने या पनवेल में उनके फार्महाउस पर हमला करने की थी. Tags: Salman khanFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 10:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed