DGCA की इंडिगो को दोटूक नहीं चलेगा तुर्की संग रिश्ता मार्च तक कर लें इंतजाम
DGCA की इंडिगो को दोटूक नहीं चलेगा तुर्की संग रिश्ता मार्च तक कर लें इंतजाम
डीजीसीए ने साफ कर दिया है कि इंडिगो को तुर्की से लीज पर मिले प्लेन को ऑपरेट करने की अंतिम इजाजत मार्च 2026 तक ही है. इस अवधि के बाद इंडिगो को लीज एक्सटेंशन की इजाजत नहीं दी जाएगी. डीजीसीए के अनुसार, यह फैसला एयरलाइन के आश्वासन के आधार पर लिया गया है, जिसमें नए A321-XLR विमान फरवरी 2026 तक मिलने की बात कही गई थी. फिलहाल इंडिगो वेट और डैंप लीज पर तुर्की से मिले प्लेन्स ऑपरेट कर रही है.