ISRO ने रचा इतिहास यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के PROBA-3 मिशन की सफल लॉन्चिंग

ISRO News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के मिशन को सफलतापूर्वक स्‍पेस में भेजकर इसरो ने टेक्‍नोलॉजिकल कैपेसिटी को दिखाया है.

ISRO ने रचा इतिहास यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के PROBA-3 मिशन की सफल लॉन्चिंग
नई दिल्‍ली. इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो (ISRO) ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. इसरो ने यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी के PROBA-3 मिशन को सफलतापूर्वक तरीके से लॉन्‍च कर दिया है. PSLV-C59 लॉन्‍च व्हिकल की मदद से इस मिशन को ऑरबिट में स्‍थापित किया गया. इसके साथ दो स्‍पेसक्राफ्ट को स्‍पेस में भेजा गया है. इसरो ने मिशन की लॉन्चिंग को सफल बताते हुए कहा कि यह एनएसआईएल, ईएसए और ISRO की टीमों के संयुक्‍त प्रयास और समर्पण को दिखाता है. Tags: ISRO satellite launch, National NewsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed