दिल्ली एक्‍साइज डिपार्टमेंट का फैसला यहां चौबीसों घंटे खुलेगी शराब की दुकान

IGI Airport Liquor Shop: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब लोगों को चौबीसों घंटे शराब मिल सकेगी. दिल्‍ली सरकार के एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने टर्मिनल-3 पर शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस जारी किया है.

दिल्ली एक्‍साइज डिपार्टमेंट का फैसला यहां चौबीसों घंटे खुलेगी शराब की दुकान
नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल निरस्‍त आबकारी नीति को लेकर जेल में बंद हैं. मनीष सिसोदिया इसी मामले में महीनों से जेल में हैं, वहीं अब दिल्‍ली सरकार के एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने शराब की दुकान खोलने को लेकर बड़ा फैसला किया है. दिल्‍ली एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस जारी किया है. यह लाइसेंस दिल्‍ली कंज्‍यूमर्स कोऑपरोटिव होलसेल स्‍टोर लिमिटेड को जारी किया गया है. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर खुलने वाली इस शराब की दुकान में चौबीसों घंटे जाम छलकाने की व्‍यवस्‍था होगी. मौजूदा आबकारी नीतियों के तहत यह पहला मामला है जब एयरपोर्ट पर L-10 लिकर स्‍टोर ओपन होगा. जानकारी अनुसार, IGI Airport पर चौबीसों घंटे खुली रहने वाली लिकर शॉप टर्मिनल-3 के अराइवल एरिया में खोला जाएगा. यहां के 750 वर्ग फीट के एरिया में सेल्‍फ सर्विस के साथ जाम छलकाने का लुत्‍फ उठाया जा सकेगा. यहां एक्‍साइज डिपार्टमेंट के तहत रजिस्‍टर्ड नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड की शराब मिल सकेगी. दिलचस्‍प बात यह है कि IGI Airport के टर्मिनल-3 पर खुलने वाली शराब की दुकान चौबीसों घंटे और सातों दिन खुली रहेगी. बता दें कि दिल्‍ली में शराब की खुदरा दुकानें (शराब ठेका) सुबह 10 बजे से शाम के 10 बजें तक ही खुली रहती हैं. बता दें कि अभी तक दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से इंटरनेशनल पैसेंजर ड्यूटी फ्री शराब (रियायती शराब) का लुत्‍फा ले पा रहे थे. नया लिकर स्‍टोर ओपन होने से डोमेस्टिक पैसेंजर के साथ ही एयरपोर्ट के कर्मचारी भी शराब पीने का लुत्‍फ उठा सकेंगे. क्‍यों है महत्‍वपूर्ण फैसला? दिल्‍ली सरकार के एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने काफी सोच समझकर IGI Airport के टर्मिनल-3 पर L-10 लिकर शॉप खोलने का फैसला किया है. शराब की नई दुकान खुलने से आईजीआई एयरपोर्ट के उस क्षेत्र के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे जो अभि तक रियायती शराब की दुकानों तक नहीं पहुंच पाते थे. साथ ही हरियाणा-दिल्‍ली बॉर्डर इलाके के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे. साथ ही इसके जरिये सीमाई इलाकों में शराब की तस्‍करी पर भी रोक लगाने में मदद मिलने की उम्‍मीद है. इंश्‍योरेंस अरेस्‍ट: अभिषेक मनु सिंघवी को CBI का करारा जवाब, कहा- कौन तय करेगा कि किसी मामले की जांच कैसे हो? 6 शराब की दुकानों को करना पड़ा था बंद ‘बिजनेस स्‍टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, दिलचस्‍प बात यह है कि दिल्‍ली आबकारी नीति- 2021-22 के तहत आईजीआई एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल्‍स पर शराब की 6 प्रीमियम दुकानें खोली गई थीं. आबकारी नीति को लेकर विवाद गहराने के बाद इन दुकानों को सितंबर 2022 में बंद करनी पड़ी थीं. सरकार ने शराब नीति को वापस ले लिया था. फिलहाल सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच कर रही है. Tags: Delhi news, IGI airport, Liquor shopFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 22:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed