भिवाड़ी एक्सिस बैंक डकैती केस का खुलासा: दिल्ली की महिला भी थी गैंग में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
भिवाड़ी एक्सिस बैंक डकैती केस का खुलासा: दिल्ली की महिला भी थी गैंग में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
Bhiwadi Bank Robbery Case Revealed: राजस्थान के अलवर जिले की औधोगिक नगरी भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) डकैती केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दिल्ली की एक महिला समेत यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें डकैती केस का ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सभिवाड़ी में बीते 4 जुलाई को एक्सिस बैंक में डाली गई थी डकैतीलुटेरे बैंक से 93.5 लाख की नगदी और 25 लाख का सोना लूट ले गये थे
अलवर. अलवर के भिवाड़ी में पिछले दिनों एक्सिस बैंक में हुई डकैती के मामले (Bhiwadi Bank Robbery Case) का खुलासा हो गया है. पुलिस ने डकैती केस एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार (4 accused including woman arrested) किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 पिस्टल और भरी हुई मैगजीन समेत 2 खाली मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस, वारदात में काम ली गई स्कॉर्पियो, जैमर तथा 2 लाख 67 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस बकाया राशि बरामद करने और फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई थी. इस वारदात को अंतरराज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था. वारदात के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करके 5 अलग-अलग टीमों का गठन किया था. जांच में सामने आया कि आरोपी अलग-अलग इलाकों में फरार हुये हैं. आरोपियों के अलग-अलग क्षेत्रों में होने से उनकी गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था. पुलिस टीम ने इस केस में एक साथ तीन अलग अलग जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किये गये हैं आरोपी
फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने टीम के साथ हवाई मार्ग से नेपाल बॉर्डर पहुंचकर आरोपी जमील अख्तर सुभानी और मुकेश को गिरफ्तार किया है. डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने टीम के साथ उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दबिश देकर आरोपी सत्यम शुक्ला को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा डीएसटी टीम के हरविलास ने दिल्ली से आरोपी महिला उमा रानी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के रहने वाले हैं
एसपी शांतनु कुमार ने बताया कि पुलिस वारदात के बाद अलग-अलग शहर और कस्बों के हजारों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची. बैंक डकैती मामले में पकड़ा गया जमील अख्तर सुभानी पश्चिम बंगाल, मुकेश कुमार बिहार, सत्यम शुक्ला उत्तरप्रदेश और उमारानी दिल्ली की रहने वाली है.
93.5 लाख की नगदी और 25 लाख का सोना लूट ले गये थे
उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई को लुटेरे भिवाड़ी कस्बे में महज 17 मिनट में ही एक्सिस बैंक में दिनदहाडे़ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे. इस वारदात में हथियारबंद बदमाश 93 लाख 43 हजार की नकदी और 25 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गये थे. वारदात के दौरान लुटेरों ने बैंक स्टाफ और ग्राहकों समेत 32 लोगों को बंधक बना लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Alwar News, Bank Robbery, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 07:50 IST