चाचा ने फ‍िर दी भतीजे को मात! अजीत गुट के 28 नेता आए शरद पवार के साथ

एक द‍िन पहले अजीत पवार गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की थी. उसके अगले ही दिन पाल बदल की यह खबर महाराष्‍ट्र में सियासी हलचल बढ़ाने वाली है.

चाचा ने फ‍िर दी भतीजे को मात! अजीत गुट के 28 नेता आए शरद पवार के साथ
मुंबई. महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि के चाणक्‍य कहे जाने वाले शरद पवार एक बार फ‍िर भतीजे अजीत पवार पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अजीत पवार गुट के 28 बड़े नेताओं ने शरद पवार गुट वाले एनसीपी का दामन थाम ल‍िया है. ऐसे में अटकलबाजी तेज हो गई है क‍ि क्‍या अजीत पवार के विधायक भी उनका साथ छोड़ने वाले हैं. अजीत पवार गुट के जो नेता शरद पवार गुट में शामिल हुए उनमें पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के शहर अध्यक्ष अजीत गव्हाणे, छात्र नेता यश साने और दो पूर्व नगरसेवक पंकज भालेकर और राहुल भोसले शामिल हैं. इन लोगों ने बीते लोकसभा चुनाव में अजीत गुट के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. एक दिन पहले ही अजीत पवार गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल शरद पवार के घर जाकर उनसे मिले थे. भुजबल ने उनसे मराठा आरक्षण मुद्दे पर हस्‍तक्षेप करने की मांग की थी. जब निर्णय ले ल‍िया तो क्‍यों पूछ रहे… शरद पवार ने बुधवार को कहा, भुजबल मुझसे मिलने आए थे. मुझे बुखार था. मैंने दो दिन की छुट्टी ली थी. मुझे बताया गया कि वे आए हैं, वे एक घंटे से इंतजार कर रहे हैं और जाना नहीं चाहते. उसके बाद, मैं उनसे मिला और उन्होंने मुझसे लंबी बातचीत की. उन्होंने मुझसे महाराष्ट्र में सामाजिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने और राज्य के हित में मिलकर काम करने को कहा. हालांकि, भुजबल के अनुरोध पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि सभी निर्णय लिए जाने के बाद विपक्ष को विश्वास में क्यों लिया जा रहा है. जरांगे पाटिल से क्या वादे किए गए शरद पवार ने पूछा, वे सत्ता में हैं, उन्होंने मराठा आरक्षण पर निर्णय लिया और अब वे विपक्ष से हमारी स्थिति बताने के लिए कहना चाहते हैं? यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ओबीसी के अधिकार बनाए रखे जाएं. उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने को भी कहा कि मराठा आरक्षण नेता जरांगे पाटिल से क्या वादे किए गए थे और इनमें से कौन से वादे पूरे किए गए. शरद की यह टिप्पणी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं के बयान के बाद आई है. उनका दावा है क‍ि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष से सलाह नहीं ली गई. Tags: Ajit Pawar latest news, Maharashtra election 2024, Maharastra news, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 22:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed