जापानः पूर्व पीएम शिंजो आबे के कातिल के बारे में बड़ी खबर मुकदमे से पहले किया जाएगा ये काम
जापानः पूर्व पीएम शिंजो आबे के कातिल के बारे में बड़ी खबर मुकदमे से पहले किया जाएगा ये काम
killer of Japan former PM Shinzo Abe news: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की कथित हत्या करने वाले युवक को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल, आबे के हत्यारे यामगामी (41) की हिरासत 29 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. इस बीच अभियोजन यह देखेगा कि उस पर आधिकारिक रूप से हत्या का आरोप लगाकर उसके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हो सकती है या नहीं.
हाइलाइट्सआठ जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री आबे की गोली मारकर हत्या कर दी थी 41 साल के यामगामी ने आबे की हत्या की थी जिसे तुरंत पकड़ लिया गयायामगामी ने पुलिस को बताया धार्मिक समूह से संबंध होने के कारण की हत्या
तोक्यो. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजे आबे के कथित कातिल की मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसे नवंबर के आखिर तक हिरासत में हिरासत रखा जाएगा और फिर अभियोजन यह देखेगा कि उस पर आधिकारिक रूप से हत्या का आरोप लगाकर उसके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हो सकती है या नहीं. संदिग्ध तेत्सुया यामगामी ने आठ जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री आबे की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह पश्चिमी जापान में एक व्यस्त रेलवे स्टेशन के बाहर चुनाव प्रचार के सिलसिले में भाषण दे रहे थे. इसके फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
कातिल का मानसिक परीक्षण
नारा जिला अदालत ने कहा कि उसने आरोपी के मनोरोग संबंधित परीक्षण के लिए उसे 29 नवंबर तक हिरासत में रखने की जिला अभियोजक को इजाजत दे दी है. इसके बाद वे तय करेंगे कि आरोपी पर आधिकरिक तौर पर आरोप लगाए जा सकते हैं या नहीं. उसकी मौजूदा हिरासत इस महीने के अंत में खत्म हो रही है. यामगामी (41) ने पुलिस को बताया था कि उसने आबे की हत्या उनके एक धार्मिक समूह से संबंध होने के कारण की. उसके कथित बयानों और अन्य सबूतों से पता चलता है कि वह अपनी मां की ओर से यूनिफिकेशन चर्च को बड़े पैमाने पर दान देने से व्यथित था, जिस वजह से उसका परिवार दिवालिया हो गया था.
27 सितंबर किया जाएगा अंतिम संस्कार
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का अंतिम संस्कार निजी रूप से किया जा चुका है लेकिन जापान सरकार ने फैसला लिया है कि जापान के लिए उत्कृष्ट योगदान के कारण अब उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 27 सितंबर किया जाएगा. मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू मात्सुनो ने कहा, शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक पीएम रहे हैं. देश के विकास में आबे के उत्कृष्ट योगदानों, आर्थिक सुधार, कूटनीति को बढ़ावा देने व विभिन्न क्षेत्रों में बेमिसाल नेतृत्व रहा है. 2011 में आई सुनामी के बाद हालात को पटरी पर लाने में उनके प्रयासों को देखते हुए उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना उचित है. मात्सुनो ने कहा कि शिंजो आबे का निप्पोन बुडोकन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा जो गैर धार्मिक कार्यक्रम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Japan, Shinzo AbeFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 20:10 IST