खराब मौसम ने रोक दी सीएम अरविंद केजरीवाल की राह नहीं पहुंच सके सोलन
खराब मौसम ने रोक दी सीएम अरविंद केजरीवाल की राह नहीं पहुंच सके सोलन
हिमाचल में सोमवार को आप का शपथ ग्रहण समारोह था लेकिन खराब मौसम के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोलन नहीं पहुंच सके. समारोह में 9 हजार लोगों ने पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर शपथ ली.
सोलन. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. लेकिन आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समारोह में पहुंचने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने की स्थिति में वे सोलन नहीं पहुंच सके. हालांकि इस दौरान प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला, लेकिन फिर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के नहीं पहुंचने के कारण कार्यकर्ता मायूस भी दिखे. इस दौरान सीएम केजरीवाल और मान ने वर्चुअल माध्यम से आप के कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाई.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रभारी संदीप पाठक ने कहा कि हमार पार्टी हर घर तक पहुंच चुकी है. आने वाले 20 दिनों में आप बूथ स्तर पर एक मजबूत टीम बनाकर खड़ी करेगी. उन्होंने बताया कि आज शपथ ग्रहण समारोह में 9 हजार कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है. आने वाले समय में संगठन को और ज्यादा मजबूत कैसे किया जाए इसके लिए रणनीति तैयार की जाएगी.
मौसम खराब होने के चलते नहीं आ सके
उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए समारोह में अरविंद केजरीवाल सोलन खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से उनका संबोधन सुना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कर्मठ इमानदार कार्यकर्ता को ही आम आदमी पार्टी अपना टिकट देने वाली है. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और पंजाब में भी भाजपा और कांग्रेस के लोग यही बातें करते थे कि आम आदमी पार्टी का कोई भी वजूद नहीं है लेकिन आज जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में सरकार विकास के काम कर रही है. उसको देखते हुए विपक्षी पार्टियां घबराती है हिमाचल प्रदेश हिमाचल के लोग जागरूक हो चुके हैं और हिमाचल में बदलाव चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, CM Arvind Kejriwal, Himachal newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 19:58 IST