सीयूईटी यूजी आंसर की कब जारी होगी रिजल्ट पर भी जानें लेटेस्ट अपडेट
सीयूईटी यूजी आंसर की कब जारी होगी रिजल्ट पर भी जानें लेटेस्ट अपडेट
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 24 मई, 2024 के बीच हुई थी. इस साल 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा दी थी. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर चेक किए जा सकते हैं. जानिए सीयूईटी यूजी आंसर की कब जारी होगी.
नई दिल्ली (CUET UG Answer Key 2024). देशभर में 15-24 मई, 2024 के बीच सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी. सीयूईटी यूजी परीक्षा देने वाले 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फिलहाल सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर चेक कर सकते हैं.
सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है (Common University Entrance Test). देशभर की किसी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी परीक्षा स्कोर के जरिए एडमिशन मिलता है. इस साल उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक सेंटर से सीयूईटी यूजी पेपर लीक होने की खबर आई थी. हालांकि एनटीए ने इसे खारिज कर दिया है.
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर की कब आएगी?
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फिलहाल सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 पर कोई अपडेट नहीं दिया है. लेकिन माना जा रहा है कि सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी 29 मई के बाद कभी भी जारी की जा सकती है. सीयूईटी यूजी आंसर की चेक करके स्टूडेंट्स अपने मार्क्स का अंदाजा लगा सकते हैं. इससे उन्हें समझ में आ जाएगा कि वह इस यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में सफल हो भी पाएंगे या नहीं. सीयूईटी यूजी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने का भी अवसर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीयूईटी परीक्षा में फेल होने पर क्या करें? प्लान बी के साथ हमेशा रहें तैयार
CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी आंसर की में देरी क्यों?
दिल्ली के सभी केंद्रों में 15 मई, 2024 को होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. एनटीए ने इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई थी. लेकिन माना जा रहा है कि 25 मई को चुनाव की तैयारी के चलते सीयूईटी परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. अब यह परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही कानपुर के एक परीक्षा केंद्र में हुई गड़बड़ी के कारण वहां की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी. अब कानपुर के 1 परीक्षा केंद्र व दिल्ली में 29 मई को एग्जाम होगा. आंसर की उसके बाद ही तैयार की जाएगी.
CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब जारी होगा?
एनटीए के अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक, सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून, 2024 को जारी किया जा सकता है. इससे पहले परीक्षार्थियों को सीयूईटी यूजी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. उसके आधार पर ही सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की रिलीज की जाएगी. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 में परीक्षार्थियों के विवरण के साथ ही सीयूईटी 2024 मार्क्स भी रिलीज किए जाएंगे. स्टूडेंट्स exams.nta.ac.in/CUET-UG पर अपडेट्स चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर से बनीं IAS, छोड़ दी प्राइवेट जॉब और MBA, 3 बार दी UPSC परीक्षा
Tags: CUET 2024, University education, University ExamsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 08:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed