पति की मौत से भी नहीं टूटी बन गई सेना में अधिकारी अब कंधों पर चमकेंगे सितारे
Indian Army News: महिला दिवस पर चेन्नई OTA में सोनी बिष्ट और वेद विजय निओग ने साहस का परिचय दिया. सोनी ने पति की मृत्यु के बाद सेना में शामिल होकर उनका सपना पूरा किया. वेद ने कठिनाइयों के बावजूद CDS परीक्षा पास की.
