चीन-पाक का हमला होगा नाकाम हर मिसाइल का होगा काम तमाम
चीन-पाक का हमला होगा नाकाम हर मिसाइल का होगा काम तमाम
ARMY AIR DEFENCE: दुनिया में चल रहे अलग अलग युद्ध में दुश्मन के हमले से बचाने के लिए सबसे अहम रोल एयर डिफेंस का साबित हुआ है. ड्रोन, लाइटर म्यूनिशन्स और काउंटर-ड्रोन सिस्टम जैसे उन्नत तकनीकी खतरों का सामना करना सेना के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है. इन खतरों से निपटने के लिए सेना ने अपने मौजूदा एयर डिफेंस गनों के लिए नया फ्रैगमेंटेशन अम्युनिशन खरीदने की योजना है. वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का लगातार परिक्षण जारी है. MRSAM मीडिम रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल किया जा चुका है