पिनाका के नए अवतार का यूजर ट्रायल पूरा रेंज 37 km से 75 km के पार

PINAKA EXTENDED RANGE: पिछले साल नवंबर में भारत ने गाइडेड एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट की पहली सफल फ्लाइट को अंजाम दिया था. डीआरडीओ ने इसका तीन अलग अलग चरण में अलग अलग फ़ायरिंग रेंज में इसका सफल परीक्षण किया था.गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने अपने परीक्षण के दौरान तय किए गए सभी मानकों पर सौ फीसदी खरी उतरी. प्रोडक्शन एजेंसी टाटा एडवांस और लार्सन एंड टुब्रो और दो मौजूदा सर्विस पिनाका लॉंचर जिन्हें अपग्रेड किया गया उससे 12 -12 रॉकेट लॉंच कर के इसे एक्सटेंडेड रेंज गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम का सफल परिक्षण किया गया था. अब सेना ने भी इसका ट्रायल पूरा कर लिया है

पिनाका के नए अवतार का यूजर ट्रायल पूरा रेंज 37 km से 75 km के पार