7 मोटरसाइकिल 40 सवार कर्तव्य पथ पर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
7 मोटरसाइकिल 40 सवार कर्तव्य पथ पर बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ARMY DAREDEVILS: 200 किलो की मोटरसाइकिल को लोग ठीक से संभाल नहीं पाते, सेना डेयरडेविल इसे खिलौने की तरह इस्तेमाल करते हैं. इसके पीछे दो चीज काम करती है पहला है ट्रेनिंग दूसरा है जुनून. भारतीय सेना तो दुनिया भर में इसी के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है. हर काम अनुशासन से करना सिखाया जाता है. चाहे वह हथियार चलाना या फिर मोटर सइकल चलाना.