97 LCA मार्क 1A जेट की खरीद को मंजूरी से वायुसेना को मिली ऑक्सिजन
INDIAN AIRFORCE: तेजस मिलने को हो रही देरी पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कई बार अपनी नाराजगी जता चुके है. HAL के CMD ने भी देरी की वजह साफ करते हुए कहा था कि इस कलेंडर इयर में 12 और इंजन मिल जाएंगे. भारतीय वायुसेना के लिए तैयार किए LCA Mk-1 A के तीन लड़ाकू विमानों ने एयरो इंडिया में उड़ान भरी. तीन एयरक्राफ्ट तैयार हैं जबकि 2 भी जल्दी तैयार हो जाएंगे. साल 2031 तक 83 तेजस मार्क 1A मिल जाने का दावा किया है.
