पहले ट्रंप ने टैरिफ से दिया टेंशन अब QUAD को मारने की हो रही तैयारी

QUAD Meet 2025: चीन को घेरने के लिए अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने मिलकर क्वाड बनाया था. अब 2025 के जनवरी में शपथ के बाद ट्रंप के टैरिफ नीति से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में काफी तनाव आ गया है. जापान के साथ भी अमेरिका के संबंध डगमगाए हुए हैं. इन सबके बीच सबकी नजर इस साल होने वाले क्वाड (QUAD 2025) पर सबकी नजरें टिकीं हुईं है.

पहले ट्रंप ने टैरिफ से दिया टेंशन अब QUAD को मारने की हो रही तैयारी