जयशंकर रूस तो पुतिन के खासमखास भारत में डोभाल से मुलाकात क्या हुई बात
जयशंकर रूस तो पुतिन के खासमखास भारत में डोभाल से मुलाकात क्या हुई बात
जयशंकर के रूस दौरे पर रूसी अधिकारियों के भारत दौरे पर अमेरिका की नजर होगी. भारत इनके जरिये मैसेज दे रहा कि अमेरिका चाहे जितना प्रेशर डाले, भारत रूस से रिश्ता खत्म नहीं करेगा. रूस की जगह कोई और नहीं ले सकता. भारत अपने राष्ट्रीय हित के आधार पर फैसले लेगा. सबके साथ दोस्ती ठीक है, पर रिमोट कंट्रोल किसी को नहीं देंगे. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.