रूस-अमेरिका के वॉरशिप बंगाल की खाड़ी में दोनों इस इलाके में कर क्या रहें
INDIA-US-RUSSIAN NAVY: हिंद महासागर आर्थिक और सामरिक तौर पर दुनिया भर के देशों के लिए महत्वपूर्ण है. इस इलाके में भारत का दबदबा है. भारतीय नौसेना इस इलाके को डॉमिनेट करती है. दुनिया के सभी देश भारत के साथ नौसैन्य रिश्ते बेहतर रखना चाहते है. चाहे वह अमेरिका हो या फिर रूस. मानसून से पहले का समय नौसैन्य अभ्यास का सही समय होता है. इस साल भारत ने पहले फ्रांस के साथ अरब सागर में अभ्यास किया. रूसी नौसेना के साथ बंगाल की खाड़ी में अभ्यास खत्म हुआ तो अमेरिका के साथ इसी इलाके में अभ्यास शुरू हुआ.
