देर से आए मानसून की देर से हुई विदाई अक्टूबर में हुई औसत से 65 फीसद ज्यादा बारिश
देर से आए मानसून की देर से हुई विदाई अक्टूबर में हुई औसत से 65 फीसद ज्यादा बारिश
इस बार देश में देर से आए दक्षिण-पश्चिम मानसून की सामान्य समय से एक हफ्ते बाद रविवार को पूरे देश से विदाई हो गई. भारत में लगातार चौथे वर्ष 925 मिमी. बारिश के साथ सामान्य मानसून का मौसम देखा गया.
हाइलाइट्सदक्षिण-पश्चिम मानसून 23 अक्टूबर को देश से वापस लौट गया है. इसके साथ ही मानसून की औपचारिक विदाई की घोषणा हो गई. 1 से 23 अक्टूबर के बीच देश में मानसून के बाद की बारिश 104 मिमी. थी.
नई दिल्ली. इस बार देश में देर से आए दक्षिण-पश्चिम मानसून की सामान्य समय से एक हफ्ते बाद रविवार को पूरे देश से विदाई हो गई. भारत में लगातार चौथे वर्ष 925 मिमी. बारिश के साथ सामान्य मानसून का मौसम देखा गया. जो कि लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 880 मिमी. का 106 प्रतिशत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 23 अक्टूबर, 2022 को देश के शेष हिस्सों से वापस लौट गया है.’ इसके साथ ही मानसून की औपचारिक विदाई की घोषणा हो गई.
सितंबर में मानसून के देर से आने से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्व में बारिश की भारी कमी को कम करने में मदद मिली. लेकिन इसके पहले कुछ राज्यों में धान की फसल सूखे की चपेट में आ चुकी थी. बाद में हुई बारिश से भी उसको संभालने में कुछ खास मदद नहीं मिल सकी. देश में बारिश 30 सितंबर के बाद भी जारी रही, जो देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के अंत का सूचक है. सितंबर के बाद हुई बारिश मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और दक्षिण गुजरात पर सक्रिय दो चक्रवाती परिसंचरणों और मध्य-अक्षांश मौसम प्रणालियों के साथ इसके मिलने के कारण हुई. जिससे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अक्टूबर में बारिश हुई है.
Cyclone Sitrang Updates: तूफान सितरंग ने लिया रौद्र रूप, अलर्ट पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल
आईएमडी के आंकड़े बताते हैं कि 1 से 23 अक्टूबर के बीच देश में मानसून के बाद की बारिश 104 मिमी. थी. जो इस मौसम के सामान्य औसत 63.2 मिमी. से लगभग 65 प्रतिशत अधिक है. मौसम कार्यालय के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी भागों से पीछे हटना शुरू कर देता है और 15 अक्टूबर तक देश से पूरी तरह से हट जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Imd, India Meteorological Department, Monsoon, Monsoon Session, Monsoon UpdateFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 07:17 IST