भारत या पाककिसके पास अधिक परमाणु हथियार चीन की स्पीड देख टेंशन में अमेरिका

Nuclear Bomb: सिपरी की रिपोर्ट की मानें तो परमाणु हथियारों के मामले में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से आगे है. मगर चीन से काफी पीछे. परमाणु हथियारों के मामले में चीन दुनिया में सबसे तेज है.

भारत या पाककिसके पास अधिक परमाणु हथियार चीन की स्पीड देख टेंशन में अमेरिका
नई दिल्ली: एक ओर इजरायल-हमास जंग लड़ रहे हैं. दूसरी ओर रूस और यूक्रेन. चीन और ताइवान के बीच भी तनातनी सातवें आसमान पर है. कश्मीर में आतंकी हमले की वजह से पाक संग भारत के भी रिश्ते और तल्ख हैं. इधर चीन के साथ भी सालों से रिश्ते खराब ही चल रहे हैं. उधर रूस-नॉर्थ कोरिया की अमेरिका से सीधी दुश्मनी है. दुनिया में हर देश का कहीं न कहीं, किसी न किसी से टकराव जारी है. ऐसे हालात में कब-कहां युद्ध छिड़ जाए, कोई नहीं जानता. आज का जमाना न्यूक्लियर पावर का है. कहा जाता है जिसके पास सबसे ज्यादा परमाणु बम, वही है असली सिकंदर. तो आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि किस देश के पास कितना हथियारों का जखीरा है. न्यूक्लियर हथियारों के मामले में भारत, चीन, पाकिस्तान और अमेरिका कहां हैं. चीन की रफ्तार सबसे तेज एक रिपोर्ट की मानें तो परमाणु हथियारों के मामले में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से आगे है. मगर चीन से काफी पीछे. परमाणु हथियारों के मामले में चीन दुनिया में सबसे तेज है. जी हां, चीन दुनिया भर के किसी भी अन्य देश की तुलना में अपने परमाणु शस्त्रागार को तेजी से बढ़ा रहा है. अब ड्रैगन के पास भारत के मुकाबले तीन गुना अधिक परमाणु हथियार हैं. इतना ही नहीं, ड्रैगन ने बैलिस्टिक मिसाइलों पर कुछ हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर भी तैनात किए हैं. पाक को भारत ने पछाड़ा एसआईपीआरआई यानी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट ने एक सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के मुताबिक, परमाणु हथियारों की संख्या क मामले में पाकिस्तान भारत को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है. उसने भारत के साथ अपनी लगभग बराबरी बनाए हुए है. वहीं, यूक्रेन में बमबारी करने वाले रूस और सुपरपावर अमेरिका अन्य देशों से काफी आगे हैं. रूस और अमेरिका के पास दुनिया के कुल परमाणु हथियारों का 90% हिस्सा है. किसके पास कितने परमाणु हथियार? स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन के पास अब 500 परमाणु हथियार हैं. पिछले साल जनवरी 2023 तक चीन के पास 410 परमाणु हथियार थे. भारत के पास अभी 172 परमाणु हथियार हैं. भारत के पास 2023 में 164 हथियार थे. वहीं, पाकिस्तान के पास अभी 170 परमाणु हथियार हैं. 2023 में भी उसके पास इतने ही थे. पिछले एक साल में उसने अपने शास्त्रागार को आगे नहीं बढ़ाया है. हालांकि, भारत बीते कुछ सालों से लगातार अपने शस्त्रागार को मॉडर्न बनाने में लगा है. यही वजह है कि लगातार मिसाइल लॉन्च किए जा रहे हैं. भारत लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है. ताकि भारत पूरे चीन तक अपनी पहुंच स्थापित कर सके. तो चलिए जानते हैं किस देश के पास कितने परमाणु हथियार हैं. रूस-4380 अमेरिका-3708 चीन-500 फ्रांस-290 यूके-225 भारत–172 पाकिस्तान-170 इजरायल-90 नॉर्थ कोरिया-50 Tags: China, India news, Nuclear weapon, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 06:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed