I2U2 की पहली बैठक से भारत को मिली 2 अरब डॉलर की सौगातें पीएम मोदी ने कहा-हमने एजेंडा तैयार कर लिया

I2U2 first meeting:चार देशों का बना नया समूह आईटूयूटू (I2U2-भारत-इजराइल, अमेरिका और यूएई) की पहली बैठक में यूएई ने 2 अरब डॉलर के निवेश से भारत में फूड पार्कों की स्थापना की घोषणा की है. इसके अलावा गुजरात में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट लगाए जाने पर भी सहमति बनी  है. 

I2U2 की पहली बैठक से भारत को मिली 2 अरब डॉलर की सौगातें पीएम मोदी ने कहा-हमने एजेंडा तैयार कर लिया
हाइलाइट्सI2U2 की पहली बैठक में भारत, इजराइल, यूएई और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए यूएई भारत में फुडपार्क और गुजरात में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट लगाएगा नई दिल्ली. क्वाड की तर्ज पर चार देशों का बना नया समूह आईटूयूटू (I2U2-भारत-इजराइल, अमेरिका और यूएई) की पहली बैठक में भारत के लिए नई सौगातें मिली हैं. गुरुवार को आयोजित I2U2 की वर्चुअल बैठक में खाद्य सुरक्षा और स्वस्थ्य ऊर्जा को लेकर कई पहलों की घोषणा की गई जिसके तहत भारत में 2 अरब डॉलर की लागत से फूड पार्क और गुजरात में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. I2U2 की पहली वर्चुअल बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के पीएम येर लापिड और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल हुए. यह बैठक उस समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी पहली पश्चिम एशिया की यात्रा पर इजराइल में हैं. देशभर में फुड पार्क बनेंगे I2U2 की बैठक के बाद संयुक्त बयान में कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात पूरे भारत में एकीकृत फुड पार्कों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए 2 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिसमें भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए अत्याधुनिक स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छ पानी का संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में रोजगार देने के लिए अत्याधुनिक जलवायु-स्मार्ट प्रौद्योगिकियों की स्थापना की जाएगी. भारत इन पार्कों के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा और इससे किसानों को जोड़ेगा जबक अमेरिका और इजराइल के निजी क्षेत्र इस परियोजना की समग्र स्थिरता के लिए अपनी विशेषज्ञता और तकनीकी से सहयोग देंगे. ये निवेश फसल की पैदावार को अधिकतम करने में मदद करेंगे. इससे दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व में खाद्य असुरक्षा से निपटने में भी मदद मिलेगी. वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक प्रगति में योगदान देगा-पीएम मोदी I2U2 समूह की बैठक में जल, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा में नई पहल पर विशेष जोर देने और इनमें निवेश करने पर सहमति जताई गई. इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की इस पहली बैठक से ही I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है. उन्होंने कहा, हमने कई क्षेत्रों में साझे प्रोजेक्‍ट की पहचान की है और उनमें आगे बढ़ने के लिए रोडमैप भी बनाया है. पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि हमारा यह मंच वैश्विक स्तर पर ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा. इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद हमें जलवायु संकट और खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अगले तीन साल में यह समूह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पहचान करने के लिए काम करेगा और उसमें निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि अगर हम एक साथ रहें तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Joe Biden, Narendra modi, QuadFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 19:52 IST