रूस से भारत को मिला एक और कवच PAK के मिसाइलों की एंट्री होगी नामुमकिन
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन का माहौल है. मगर, एक बार फिर से रूस करीबी साबित हुआ है. S-400 के बाद भारत को रूस से इग्ला-एस नाम का मानव पोर्टेबल एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिला है. रूस से यह हथियार ऐसे समय में मिला है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हैं.
