पड़ोसियों पर दोष मढ़ना तो तुम्हारा पुराना काम पाक को भारत ने क्यों सुनाया

MEA Slams Pakistan: भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की. पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान का पुराना तरीका है.

पड़ोसियों पर दोष मढ़ना तो तुम्हारा पुराना काम पाक को भारत ने क्यों सुनाया
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर बेगुनाहों को मारने वाले पाकिस्तान को भारत ने खूब सुनाया है. बीते दिनों पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान में महिला और बच्चों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के उसी इस हरकत की भारत ने भर्त्सना की है. भारत ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा. कहा कि अपनी असफलता के लिए पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान का पुराना काम है. दरअसल, सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की. बीते दिनों पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादा महिलाएं और बच्चे ही शामिल थे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान का पुराना तरीका है.’. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर ध्यान दिया है, जिसमें कई कीमती जानें गई हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान का पुराना तरीका है. हमने इस संबंध में अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया को भी नोट किया है.’ Tags: Afghanistan news, India news, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 14:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed