वायुसेना की त्रिमूर्ति हर हवाई हमला रोकने को तैयार सुदर्शनचक्र- MRSAM-आकाश

IAF AIR DEFENCE : आसमान से आने वाले खतरे को दूर करने कि जिम्मेदारी भारतीय वायुसेना की है. थल सेना के पास भी एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद है. किसी भी तरह का खतरा अगर भारत के सर मंडराता है तो सबसे पहले वायुसेना एक्टिव होती है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर दो बार वायुसेना कहर बरपा चुकी है. पाक के पलटवार की हिमाकत को भी ठिकाने लगा चुकी है.

वायुसेना की त्रिमूर्ति हर हवाई हमला रोकने को तैयार सुदर्शनचक्र- MRSAM-आकाश