इंडिया अलायंस ने धनखड़ को हटाने की बताई कई वजह लेकिन आप ने क्यों बनाई दूरी
इंडिया अलायंस ने धनखड़ को हटाने की बताई कई वजह लेकिन आप ने क्यों बनाई दूरी
Jagdeep Dhankhar Impeachment: राज्यसभा के सभापति को पद से हटाने के लिए एकजुट इंडिया अलायंस के नेताओं ने कहा, उनका आचरण पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है. लेकिन सबसे खास बात, इस प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दूरी बना ली.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को चेयरमैन के पद से हटाने के लिए इंडिया अलायंस लामबंद नजर आ रहा है. नोटिस देने के बाद बुधवार को इंडिया अलायंस के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उन्हें क्यों ये कदम उठाना पड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने धनखड़ को बॉयस, हेडमास्टर की तरह ट्रीट करने वाले और प्रवचन करने वाला करार दिया. बोले- हमें इस बात का दुख और पीड़ा है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ बोलना पड़ रहा है. लेकिन सबसे दिलचस्प रहा कि आम आदमी पार्टी से इस प्रेस कांफ्रेंस में कोई नहीं आया. क्या आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस से नाराज है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, जब से धनखड़ चेयरमैन बने हैं, सदन में नियम छोड़कर राजनीति हो रही है. चेयरमैन का व्यवहार बॉयस है. उनका आचरण उनके पद की गरिमा के विपरीत है. वो कभी सरकार की तारीफ के कसीदे पढ़ते हैं, खुद को RSS का एकलव्य बताते हैं, ये उनको शोभा नहीं देता. चेयरमैन साहब विपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी की तरह देखते हैं. अपमानित भी करते हैं. चेयरमैन हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं. प्रवचन करते हैं. किसी नेता को 5 मिनट बोलने देंगे तो 10 मिनट खुद बोलते हैं.
Tags: INDIA Alliance, Mallikarjun kharge, TMC LeaderFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed