5th जेन जेट अब पुरानी बात भारत बना रहा F-35 J-35 और राफेल का बाप
India 6th Generation Fighter Jet: बदलते सामरिक हालात को ध्यान में रखते हुए भारत कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस्ड फाइटर जेट बनाने की कोशिश में जुटा है. एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्राजेक्ट के तहत डेवलप होने वाले जेट के इंजन में ऐसी टेक्नोलॉजी एड किया जा रहा है, जो इसे पांचवीं पीढ़ी के विमान से आगे की कैटेगरी में ला खड़ा कर देगा.
