इमरान खान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को दिया करारा झटका बेटे को गंवानी पड़ेगी सीएम की कुर्सी
इमरान खान ने पाक पीएम शहबाज शरीफ को दिया करारा झटका बेटे को गंवानी पड़ेगी सीएम की कुर्सी
Pak PM Shehbaz Sharif Son loses punjab election: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी को करारा झटका देते हुए पंजाब प्रांत के उपचुनाव को जीत लिया है. इससे पंजाब के सीएम और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है क्योंकि अब पंजाब प्रांत में इमरान खान की पार्टी और सहयोगियों को बहुमत प्राप्त हो गया.
हाइलाइट्सपंजाब प्रांत के लिए हुए उपचुनाव में 20 में से 15 सीटों पर इमरान खान की पार्टी का कब्जापंजाब के सीएम हमजा शहबाज को गंवानी पड़ेगी कुर्सी
लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने पंजाब एसेंबली उपचुनाव में भारी जीत हासिल की है. इससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ सकता है. पीटीआई की भारी जीत के बाद देश में नए आम चुनाव कराने की मांग बढ़ गई है. इमरान खान को अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ किये जाने के बाद उनकी पार्टी पीटीआई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन) के बीच यह पहला प्रमुख चुनावी मुकाबला था.
हालांकि यह उपचुनाव था जिसमें 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. इनमें 15 सीटों पर पीटीआई ने बाजी मार ली जबकि सत्ताधारी पीएमएल नवाज को सिर्फ चार सीटें मिलीं. एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
इमरान खान का चुनाव आयोग पर निशाना
मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव 22 जुलाई को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर होगा और पीटीआई-पीएमएलक्यू के संयुक्त उम्मीदवार चौधरी परवेज़ इलाही के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनने की संभावना है. पीटीआई के अध्यक्ष खान ने रविवार को ट्वीट करके पार्टी कार्यकर्ताओं और पंजाब के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने केवल पीएमएल-एन के उम्मीदवारों को नहीं हराया बल्कि पूरे राज्य के तंत्र के खास तौर पर पुलिस की प्रताड़ना को तथा पूरी तरह पक्षपाती पाकिस्तान के चुनाव आयोग को हराया है.
खान ने कहा, यहां से आगे का रास्ता केवल एक विश्वस्नीय चुनाव आयोग की निगरानी में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना है. कोई भी अन्य रास्ता राजनीतिक अनिश्चितिता और आर्थिक उथल पुथल को बढ़ाएगा.
शरीफ के गढ़ लाहौर पर भी पीटीआई का कब्जा
पंजाब उपचुनाव में भारी जीत के बाद इमरान खान की पार्टी ने जादुई आंकड़ा 186 को प्राप्त कर लिया है. अगली सरकार के लिए उनकी पार्टी जल्द ही दावा ठोकेगी. वहीं पीटीआई की सहयोगी पार्टी को मिलाकर इमरान खान के पास 188 विधायक का समर्थन है. वहीं पीएमएल नवाज के पास 179 विधायक ही अब रह गए हैं. यह चुनाव इसलिए कराया गया है कि क्योंकि चुनाव आयोग ने पीटीआई के 25 सदस्यों को हमजा शहबाज को वोट देने के कारण अपदस्थ कर दिया था. पिछले साल अप्रैल में हमजा शहबाज पंजाब के सीएम बने थे. इमरान खान की पार्टी ने पीएमएल नवाज को न सिर्फ करारी शिकस्त दी है बल्कि नवाज शरीफ के गढ़ लाहौर में भी उसे हराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: PakistanFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 21:52 IST