पाकिस्तान डिफॉल्टर होने से बचा IMF ने मंजूर किया 11 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज
पाकिस्तान डिफॉल्टर होने से बचा IMF ने मंजूर किया 11 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज
IMF approved bailout package for Pakistan: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर से अधिक के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसकी किश्त पाकिस्तान को पहुंच जाएगी. आईएमएफ अगर पाकिस्तान को मदद नहीं करता तो पाकिस्तान डिफॉल्टर हो सकता था.
नई दिल्ली. भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने संजीवनी दी है. आईएमएफ ने पाकिस्तान के बेलआउट पैकेज के सातवीं और आठवीं समीक्षा को मंजूरी दे दी है जिसके बाद पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर से अधिक की राशि आईएमएफ से मिलेगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर से ज्यादा के बेलआउट पैकेज की 7वीं और 8वीं किश्त जल्दी जारी हो जाएगी. पाकिस्तान में आर्थिक संकट इस कदर गहरा गया था कि देश पर डिफॉल्टर होने का खतरा मंडराने लगा था. वहां महंगाई ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टमाटर 500 रुपये से अधिक की कीमत पर मिल रहा है.
आईएमएफ ने बेलआउट पैकेज के लिए शर्तें रखी थी. आईएमएफ ने इसके लिए पाकिस्तान में तेल की कीमत बढ़ाने को कहा था. शहबाज शरीफ की सरकार आने के बाद तेल की कीमतें बढ़ाई गई. हालांकि इससे महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हो गई और चारों तरफ आलोचनाएं झेलने पड़ी. इससे पहले अप्रैल 2020 में आईएमएफ बोर्ड ने पाकिस्तान को 1.386 अरब अमरीकी डॉलर के वितरण को मंजूरी दी थी लेकिन अभी तक राशि नहीं मिल पाई थी. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए देश को बधाई दी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कठोर निर्णय लेने और पाकिस्तान को डिफाल्ट से बचाने के लिए धन्यवाद दिया.
वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा कि मुद्राकोष के निदेशक मंडल ने ईएफएफ कार्यक्रम फिर से बहाल करने को मंजूरी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘हमें 7वीं और 8वीं किस्त के रूप में 1.17 अरब डॉलर मिलेंगे.’’पाकिस्तान और मुद्राकोष ने जुलाई, 2019 में छह अरब डॉलर का समझौता किया था लेकिन जनवरी, 2020 में कार्यक्रम अटक गया और इस साल मार्च में इसे कुछ समय के लिये बहाल किया गया. लेकिन जून में यह फिर पटरी से उतर गया था. मुद्राकोष ने कर्ज का आकार बढ़ाकर सात अरब डॉलर करने को भी मंजूरी दी है और इसका विस्तार जून, 2023 तक कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: IMF, PakistanFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 06:22 IST