Weather Update: 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी IMD का अलर्ट- अगले 4 दिन होंगे भारी

Heavy Rainfall Alert: भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि देश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. इनमें केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, उत्तराखंड और यूपी समेत कुछ राज्य शामिल हैं. आईएमडी का अलर्ट है कि इन इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल सकती है. 

Weather Update: 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी IMD का अलर्ट- अगले 4 दिन होंगे भारी
हाइलाइट्सदेश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों में विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत कुछ राज्य शामिल3, 4 और 5 सितंबर को इन राज्यों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में अब भी बारिश जारी है और इसके बरकरार रहने की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि देश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी का अलर्ट है कि इन इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश और असम व मेघालय में भी गरज के साथ बिजली गिरने और तेज वर्षा की चेतावनी दी गई है. नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज और कल, अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में आज भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कल बारिश देखने को मिली. एमपी से सटे छत्तीसगढ़ 6 सितंबर को वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ऊपरी क्षेत्रों में आज, कल और 6 सितंबर को बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ओडिशा में भी 5 और 6 सितंबर को बारिश का अलर्ट है. o Fairly widespread/widespread rainfall with isolated heavy falls and thunderstorm/lightning very likely over Madhya Maharashtra on 02nd September 2022. — India Meteorological Department (@Indiametdept) September 2, 2022 केरल, कर्नाटक में फिलहाल बारिश से राहत के आसान नहीं दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है और 6 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है. जबकि उत्तर में 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. यहां गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. 4 और 5 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आज और कल बहुत भारी बारिश की भी संभावना है. बता दें कि पिछले महीने से देश के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. एमपी, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों ने बारिश के चलते भीषण बाढ़ का सामना किया. इस दौरान लाखों लोग बेघर हो गए और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy Rainfall, IMD alertFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 06:58 IST