कनाडा के मंत्री ने दोसांझ के कॉन्सर्ट में आने के लिए मांगे थे 100 सैनिक! क्यों
कनाडा के मंत्री ने दोसांझ के कॉन्सर्ट में आने के लिए मांगे थे 100 सैनिक! क्यों
World News in Hindi: भारत के इंटरनेशनल सिंगर और फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर के तहत हुए कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए कनाडा के आपातकालीन मंत्री ने 100 सैनिकों की मांग की थी जिसे रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि...
टोरंटो: भारत के इंटरनेशनल सिंगर और फिल्म एक्टर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए कनाडा के आपातकालीन मंत्री ने 100 सैनिकों की मांग की थी. हालांकि ये मांग स्वीकार नहीं हुई. कनाडा के आपातकालीन तैयारी मंत्री हरजीत सज्जन ने 27 अप्रैल को वैंकूवर में हुए दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के लिए 100 कनाडाई सशस्त्र बल (सीएएफ) सैनिकों का अनुरोध किया था लेकिन कम समय और सैनिकों की ‘उपलब्धता न होने के कारण’ CAF कमांडरों ने उनके इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था.
कनाडा के मीडिया आउटलेट्स के हवाले से इंडिया टुडे की रिपोर्ट कहती है कि ब्रिटिश कोलंबिया के एक स्टेडियम बीसी प्लेस में दोसांझ के कार्यक्रम के लिए टिकट पूरी तरह से बिक चुके थे. दोसांझ का यह कार्यक्रम 54,000 लोगों की भीड़ के चलते भारत के बाहर सबसे बड़ा पंजाबी म्यूजिक कॉन्सर्ट बन गया. यह कॉन्सर्ट दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा था जो 28 अप्रैल को शुरू हुआ और 13 जुलाई को टोरंटो के रोजर्स सेंटर में खत्म हुआ.
मंत्री ने क्यों चाहा कि कार्यक्रम में सैनिक पहुंचे…
सज्जन को 15 अप्रैल को दोसांझ की मैनेजर सोनाली सिंह से एक लेटर मिला जिसमें कनाडाई सैनिकों से 27 अप्रैल को बीसी प्लेस में दोसांझ के प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया गया था. सज्जन ने अपनी ओर से समर्थन के साथ यह लेटर रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर को भेज दिया. सज्जन की प्रेस सचिव के मुताबिक, मंत्री ने इसे CAF के लिए युवा कनाडाई लोगों के अलग अलग कम्युनिटीज से जुड़ने के अवसर के रूप में देखा. ये एक प्रकार से प्रफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में उनके आउटरीच और भर्ती कार्यक्रमों की तरह ही माना गया.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी पहुंचे थे दोसांझ के प्रोग्राम में
सीबीसी न्यूज के अनुसार, हरजीत सज्जन ने अपने परिवार के साथ संगीत कार्यक्रम में भाग लिया, उन्होंने अपने टिकट खुद खरीदे और सभी खर्च व्यक्तिगत रूप से वहन किए. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी टोरंटो में 15 जुलाई के इस प्रोग्राम में भाग लिया. वे दोसांझ के एक कार्यक्रम में अचानक पहुंचे और उनकी तारीफ की.
Tags: Canada News, Diljit Dosanjh, International news, World newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 17:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed