अडानी से लेकर बड़े-बड़े सुरमाओं ने किया निवेश बिहार का यह शहर बना इंडस्ट्रीज हब
अडानी से लेकर बड़े-बड़े सुरमाओं ने किया निवेश बिहार का यह शहर बना इंडस्ट्रीज हब
Bihar News: डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जल्द ही यहां से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. उनकी कोशिश है कि हर तरफ से हवाई अड्डा को कनेक्टिविटी रोड मिले ताकि आवागमन में सुविधा मिल सके. वहीं पटना पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे का भी डीपीआर बन चुका है.
पूर्णिया. बिहार का पूर्णिया शहर अब हर क्षेत्र में ऊंची चलांग लग रहा है. दरअसल पूर्णिया अब इंडस्ट्री हब बनने जा रहा है. पिछले साल जहां करीब 500 करोड़ का निवेश हो चुका है. वहीं वर्ष 2025 में सीमेंट फैक्ट्री अडानी का सेलो समेत कई इंडस्ट्री लगने जा रही है. वहीं उद्योग जगत के बड़े-बड़े सुरमाओं के अलावा छोटे स्टार्टअप भी पूर्णिया में खूब निवेश कर रहे हैं. जिलाधिकारी कुंदन कुमार के अनुसार सरकार नए-नए स्टार्टअप को खूब मौके दे रहे हैं. ऐसे में सैकड़ो छोटे-छोटे कारोबार भी किए जा रहे हैं, जिससे इस इलाके से हर साल लाखों लोगों के पलायन में कमी आएगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
दरअसल एक तरफ जहां पूर्णिया से हवाई सेवा जल्द शुरू होने वाली है. इसके लिए चूनापुर हवाई अड्डा मैं पोर्टा केबिन बनाकर मई तक हवाई सेवा शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं दूसरी तरफ फोरलेन कनेक्टिविटी रोड, शेष 15 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का काम और बाउंड्री वाल के काम में भी काफी तेजी आई है. डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जल्द ही यहां से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. उनकी कोशिश है कि हर तरफ से हवाई अड्डा को कनेक्टिविटी रोड मिले ताकि आवागमन में सुविधा मिल सके.
वहीं पटना पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे का भी डीपीआर बन चुका है. जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा. इससे इस इलाके की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी. इसके अलावा पूर्णिया के बनमनखी स्थित चीनी मिल की 118 एकड़ जमीन सरकार ने बियाडा को सौंप दी थी. अब इस जमीन पर अडानी द्वारा सेलो का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इस इलाके में भारी पैमाने पर हो रहे मक्का उत्पादक किसानों को फायदा होगा. वहीं अल्ट्राटेक की ओर से भी 1200 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लगाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. हालांकि इसमें सड़क को लेकर थोड़ी समस्या आ रही है. लेकिन, जिला प्रशासन लगातार इसको लेकर प्रयास कर रही है.
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्णिया में बड़े पैमाने पर छोटे बड़े उद्योगपति निवेश करने के इच्छुक हैं. साथ ही स्टार्टअप के लिए भी यहां प्लग एंड प्ले की व्यवस्था की गई है. मरंगा बियाडा में भी बैटरी बनाने की कंपनी समेत कई कंपनियां अपना उद्योग लगाए हुए हैं. इसके अलावा मक्का और साबूदाना से स्टार्च बनाने का उद्योग यहां लग रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल गांव बनाया जा रहा है, जहां कई तरह के खेलो की सुविधा होगी. हॉकी के खिलाड़ियों के लिए स्टेटर्फ मैदान , एथलेटिक्स के लिए बड़ा सिंथेटिक ट्रैक, तैराकी के लिए स्विमिंग पूल समेत कई तरह के खेलो के लिए यहां राजगीर के बाद बड़ा सा प्लेग्राउंड बनेगा. सभी पंचायत में खेल क्लब बनाया गया है. साथ ही खेल के लिए ट्रैक भी बनाया जा रहा है. इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.
डीएम ने कहा कि पूर्णिया में रोड कनेक्टिविटी भी बढ़ रही है. एक तरफ जहां पॉलिटेक्निक से लाइन बाजार बाईपास बन रहा है. वही रिंग रोड बनाकर पूर्णिया को सुसज्जित किया जाएगा. इसके अलावा सौरा सफारी की भी एक बड़ी योजना है, जिस पर काम किया जा रहा है. काझा कोठी को दिल्ली हाट के तर्ज पर पर्यटक स्थल बनाया जा रहा है. वहीं बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. डीएम ने कहा कि पटना के बाद पूर्णिया में पहला तारामंडल और साइंस पार्क बनने जा रहा है. डीएम ने कहा कि इस इलाके में मक्का और मखाना की पैदावार बड़े तादाद में होती है. यहां के मखाना को वॉलमार्ट से जोड़ा गया है. इससे अब पूर्णिया का मखना अमेरिका-इंग्लैंड जैसे देशों तक पहुंचेगा, जिससे यहां के मखाना किसानों को भी काफी फायदा होगा.
वहीं कांग्रेस नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि बनमनखी चीनी मिल की 118 एकड़ जमीन जो अब बियाडा के अंदर है, उसपर अडानी द्वारा सेलो बनाए जाने और सीमेंट फैक्ट्री लगने से इस इलाके में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने सरकार से मांग की की इस जमीन पर किसानों से जुड़ा उद्योग लगे ताकि इस इलाके के किसान खुशहाल हो सके.
Tags: Adani Group, Nitish kumar, Purnia newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed