यहां के MP DM SP CDO सब हैं IIT से पासआउट जिले की कमान IITians के हाथ
यहां के MP DM SP CDO सब हैं IIT से पासआउट जिले की कमान IITians के हाथ
IIT Story, Deoria News: कई बार कुछ संयोग ऐसे बनते हैं कि उसकी हर तरफ चर्चा होने लगती है. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में. इस समय इस जिले की कमान चार आईआईटीयन्स के हाथों में है.
IIT Story, Deoria News: देवरहा बाबा की धरती देवरिया में अजब संयोग बना है. यहां के चार प्रमुख पदों को संभालने वाले सभी आईआईटी से पासआउट स्टूडेंट हैं. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि अभी हाल के लोकसभा चुनाव में यहां से आईआईटी के स्टूडेंट रहे शशांक मणि त्रिपाठी सांसद निर्वाचित हुए हैं, वहीं यहां के एसपी डीएम और सीडीओ भी आईआईटी से ही पासआउट हैं. यूपी क्या संभवत: देवरिया देश का ऐसा इकलौता जिला होगा, जिसकी कमान आईआईटीयन्स के हाथों में है.
कौन हैं डीएम, एसपी, सीडीओ
यूपी के देवरिया की जिलाधिकारी (DM)दिव्या मित्तल हैं. अभी हाल ही में उनकी पोस्टिंग देवरिया हुई है. इसी तरह यहां के पुलिस अधीक्षक (SP) संकल्प शर्मा हैं. इस जिले के मुख्य विकास अधिकारी यानि सीडीओ (CDO) प्रत्युष पांडे हैं.
चारों रहे हैं आईआईटी के स्टूडेंट
देवरिया के MP, DM, SP और CDO चारों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) आईआईटी के स्टूडेंट रहे हैं. बता दें कि नवनिर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, जहां आईआईटी दिल्ली से पास आउट हैं. उन्होंने यहां से बीटेक की पढ़ाई की है. उन्होंने कई साल विदेश में नौकरी भी की है. वहीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी आईआईटी दिल्ली की स्टूडेंट रही हैं. इसके अलावा उन्होंने आईआईएम बेंगलुरू से भी पढ़ाई की है. इतना ही नहीं दिव्या मित्तल भी सिंगापुर समेत विदेश में नौकरी की लेकिन मन नहीं लगा तो उन्होंने वापस आकर यूपीएससी की तैयारी की और आईएएस बन गईं. देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई की है, जबकि सीडीओ प्रत्युष पांडे ने आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट रहे हैं. इसे संयोग या इत्तेफाक ही कहेंगे कि एक जिले के प्रमुख पदों पर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी से पढ़ाई करने वाले हैं.
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, Iit, IIT alumnus, Iit kanpur, Iit roorkee, IPS OfficerFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed