ओडिशाः बालेश्वर जिले में मौजूद प्लांट में अमोनिया गैस लीक 25 से अधिक मजदूरों की हालत हुई खराब
ओडिशाः बालेश्वर जिले में मौजूद प्लांट में अमोनिया गैस लीक 25 से अधिक मजदूरों की हालत हुई खराब
ओडिशा के बालेश्वर जिले में मौजूद फिश प्लांट में अचानक अमोनिया गैस के रिसाव होने से 25 मजदूरों की हालत खराब हो गई. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बालेश्वर. ओडिशा के बालेश्वर जिले में एक फिश प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया गैस के रिसाव की घटना सामने आई है. जहां 25 से अधिक मजदूरों की हालत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. घटना बुधवार की शाम 7 बजे की है. वहीं इस प्लांट का मालिकाना हक सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद रवींद्र जेना के बेटे के पास है. घटना के बाद मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, कुछ कर्मचारियों को खांटापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ को बालेश्वर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कम से कम नौ श्रमिकों की हालत थोड़ी गंभीर है. क्योंकि हवा के जरिये गैस उनके शरीर में अधिक मात्रा में पहुंच गई है. कारखाने का स्वामित्व प्रतीक जेना के पास है। घटना बुधवार की शाम 7 बजे के आसपास की है. घटना को लेकर अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. (यह खबर अभी अपडेट की जा रही है)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: OdishaFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 22:16 IST