क्या दूध और जूस से भी दांतों में लग सकता है कीड़ा एम्स एक्सपर्ट ने बताया
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन सिर्फ चॉकलेट, टॉफी, बिस्किट और चिप्स ही नहीं बल्कि मीठा दूध और जूस भी दांतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बच्चों को दिन में कई-कई बार दूध जूस पिलाना भी दांतों की सेहत के लिए खतरा है.
