राष्ट्रपति-राज्यपाल बिल दबाए रहें तो CJI गवई ने पूछ लिया चुभने वाला सवाल

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राज्यपाल-राष्ट्रपति के लिए किसी बिल को पारित करने की समयसीमा तय किए जाने के खिलाफ याचिका पर संविधान पीठ सुनवाई कर रहा है. इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ अधिकार हरीश साल्वे ने जोरदार दलीलें दी, लेकिन फिर CJI गवई की अध्यक्षता वाली बेंच एक बड़ा सवाल पूछ लिया.

राष्ट्रपति-राज्यपाल बिल दबाए रहें तो CJI गवई ने पूछ लिया चुभने वाला सवाल