PM मोदी ने महाराष्ट्र में क्यों किया अयोध्या का जिक्र राहुल निशाने पर
PM मोदी ने महाराष्ट्र में क्यों किया अयोध्या का जिक्र राहुल निशाने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की धरती से राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने महाविकास अघाड़ी को देश बांटने वाले लोगों का समूह बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार महाराष्ट्र के चुनावी समर में उतरे. कांग्रेस को झूठ की दुकान बताया तो महाविकास अघाड़ी को देश तोड़ने वाले लोगों का ग्रुप करार दिया. राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. लेकिन इसी बीच उन्होंने महाराष्ट्र की धरती पर अयोध्या का जिक्र कर खास संदेश देने की कोशिश की.
नासिक में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए 500 साल का इंतजार खत्म हुआ, जब भगवान श्रीराम एक बार फिर लौटे, तो प्राण प्रतिष्ठा से पहले मेरा 11 दिवसीय उपवास, अनुष्ठान यहीं नासिक से शुरू हुआ. मुझे काला राम मंदिर में सफाई और सेवा का अवसर मिला था. आज एक बार फिर मैं एक विकसित महाराष्ट्र, विकसित भारत के लिए नासिक का आशीर्वाद लेने आया हूं. बीजेपी-महायुति मतलब तरक्की और प्रगति.
संविधान का जिक्र कर राहुल गांधी को घेरा
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, कुछ लोग देश में संविधान की खाली किताब लेकर घूमते हैं. इन्होंने बाबासाहेब के संविधान को लागू नहीं करने दिया. आर्टिकल 370 की दीवार कांग्रेस ने बनाई. हमने आर्टिकल 370 को हटाया. एक देश एक संविधान लागू किया.पीएम ने कहा, कांग्रेस अब ऑल इंडिया कांग्रेस नहीं है, कांग्रेस दूसरी पार्टी के सहारे चुनाव लड़ती है. कांग्रेस राजनीति में खुद को बचाने के लिए एससी एसटी ओबीसी की एकता तोड़कर राज करना चाहती है. ओबीसी को आरक्षण तभी मिला जब कांग्रेस की सरकार हटी. 90 के दशक में ओबीसी एकजुट हुआ, तब जाकर कांग्रेस की सरकार बाहर हुई. पीएम मोदी ने कहा, जनता जानती है कि कांग्रेस ओबीसी को कमजोर करना चाहती है.
उद्धव को भी नहीं बख्शा
पीएम मोदी ने सावरकर पर भी उद्धव ठाकरे को घेरा. कहा, मैं एमवीए नेताओं को चुनौती देता हूं. हिम्मत है तो महाराष्ट्र चुनाव में वीर सावरकर की तारीफ करके दिखाएं. वे नहीं कर सकते, क्योंकि उनके साथी सावरकर का विरोध करते हैं. बता दें कि उद्धव ठाकरे सावरकर को वीर और महापुरुष मानती है, लेकिन राहुल गांधी सावरकर के खिलाफ बयान देते रहते हैं.
Tags: Maharashtra Elections, Narendra modi, PM Modi, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed