हरियाणाःशराब के ठेके पर ट्रिपल मर्डर केस में बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

Rohtak Triple Murder: हरियाणा के रोहतक में सितंबर महीने में यह हत्याकांड हुआ था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी.

हरियाणाःशराब के ठेके पर ट्रिपल मर्डर केस में बाबा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
रोहतक में शराब के ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर केस में बाबा गैंग के शार्प शूटर गिरफ्तार रोहतक. हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ पर शराब ठेके के अंदर हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपी और बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पारस मालिक बताया गया है, जिस पर सोनीपत और रोहतक में कुल 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. दरअसल. इस तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा और सुमित पलोटरा गिरोहों के बीच गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था, जिसमें गैंगस्टर राहुल बाबा का नाम सामने आया था. रोहतक के एडिशनल एसपी वाईवीआर.शशि शेखर ने पारस मलिक की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पारस मलिक इस तिहरे हत्याकांड में शामिल था और इसके बारे में उससे गहराई से पूछताछ शुरू कर दी गई है, ताकि उससे उसके गिरोह के सरगना राहुल बाबा और अन्य बदमाशों के बारे में सूचनाएं उगलवा सकें.19 सितंबर की रात को गैंगवार के चलते रोहतक-सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड स्थित शराब ठेके के अंदर 3 युवकों की गोलियों से छलनी करके जघन्य हत्या कर दी गई थी, जबकि 2 अन्य युवक घायल भी हो गए थे. मरने वालों में बोहर गांव निवासी अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय शामिल थे. मृतक अमित उर्फ मोनू, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था. रोहतक के एडिशनल एसपी वाईवीआर.शशि शेखर. देर रात को बाईकों पर सवार होकर आए कई युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. शराब ठेके पर करीब 40 राउंड फायर किए गए थे. इस हत्याकांड में गैंगस्टर राहुल बाबा का हाथ होने की बात सामने आई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग नाम के पेज से हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई थी. खूब चलता है शराब का कारोबार रोहतक के नजदीकी गांव बोहर का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर सुमित उर्फ प्लोटरा बेशक तिहाड़ जेल दिल्ली के बाद फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है, लेकिन उसका शराब का कारोबार खूब चलता था. बताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के शराब के धंधे को उसका छोटा भाई अमित उर्फ मोनू संभालता था. गौरतलब है कि साल 2017 में रोहतक कोर्ट के बाहर बोहर गांव के बदमाश रमेश लोहार पर दनादन गोलियां दागी गई थी, लेकिन रमेश लोहार बच गया और उसके एक अन्य साथी की गोलियां लगने से मौत हो गई थी, तब सुमित प्लोटरा का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया था, जिसने औरतों के कपड़े पहनकर गोलियां बरसाई थी. उसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर हत्याकांड में सुमित प्लोटरा को उम्रकैद की सजा हुई थी और वो फिलहाल हिसार जेल में बंद है. राहुल बाबा जमानत पर जेल से बाहर ताया जाता है कि सुमित प्लोटरा के जेल में जाने के बाद उसका भाई अमित नांदल शराब का कारोबार संभाल रहा था. प्लोटरा गैंग की दूसरे गैंगस्टर राहुल बाबा से दुश्मनी चल रही है. रोहतक जेल में पिछले साल राहुल बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था. राहुल बाबा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है और पुलिस को तिहरे हत्याकांड में उसकी तलाश है. इस तिहरे हत्याकांड में ही राहुल बाबा की सरगर्मी से तलाश जारी है, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया है. हालांकि करीब 10 रोज पहले दिल्ली के नजदीक उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सीक्रेट इनफॉरमेशन पर छापेमारी की थी लेकिन राहुल बाबा बचकर निकल गया और उसका राइट हैंड कहा जाने वाला अंकित पुलिस के हफ्ते जरूर चढ़ा. Tags: Gang warFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 06:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed