उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए अंगकोरवाट मंदिर में दर्शन बोले- कंबोडिया भारत के ही बड़े परिवार का हिस्सा

Vice President Jagdeep Dhankhar Cambodia visits: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि कंबोडिया भारत के ही बड़े परिवार का हिस्सा है और उन्हें यहां आकर ऐसा लगा, जैसे वह अपने ही घर में हैं. धनखड़ ने यहां ‘ता प्रोह्म’ मंदिर में ‘हॉल ऑफ डांसर्स’ का संरक्षण कार्य पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन किया. उन्होंने देश के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अंगकोरवाट मंदिर में भी दर्शन किए.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए अंगकोरवाट मंदिर में दर्शन बोले- कंबोडिया भारत के ही बड़े परिवार का हिस्सा
हाइलाइट्सखमेर वास्तुकला का सर्वोत्तम नमूना है अंकोरवाट मंदिरउपराष्ट्रपति ने खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर वैश्विक चिंताओं को किया रेखांकित सिएम रीप (कंबोडिया). उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि कंबोडिया भारत के ही बड़े परिवार का हिस्सा है और उन्हें यहां आकर ऐसा लगा, जैसे वह अपने ही घर में हैं. धनखड़ ने यहां ‘ता प्रोह्म’ मंदिर में ‘हॉल ऑफ डांसर्स’ का संरक्षण कार्य पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन किया. धनखड़, अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ता प्रोह्म मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अंगकोरवाट मंदिर में भी दर्शन किए. धनखड़ ने अंगकोर पुरातात्विक परिसर स्थित ता प्रोह्म मंदिर में बने ‘हॉल ऑफ डांसर्स’ का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘हम अपने विस्तारित पड़ोसी देश में नहीं हैं, हम अपने विस्तारित परिवार में हैं.’ ता प्रोह्म मंदिर स्थित ‘द हॉल ऑफ डांसर्स’ कंबोडिया में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए भारत और कंबोडिया के बीच 40 लाख डॉलर की सहयोगात्मक परियोजना का हिस्सा है. खमेर वास्तुकला का सर्वोत्तम नमूना है अंकोरवाट मंदिर अंकोरवाट मंदिर राजा सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा 12वीं शताब्दी में निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक ढांचा है और यह खमेर वास्तुकला का सर्वोत्तम नमूना है. ता प्रोह्म कंबोडिया के अंगकोर क्षेत्र में सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. उपराष्ट्रपति धनखड़ के यहां पहुंचने पर सिएम रीप प्रांत के वाइस गवर्नर पिन प्रकड़ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले धनखड़ ने नोम पेन्ह में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) को संबोधित किया. खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर वैश्विक चिंताओं को किया रेखांकित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 17वें ईएएस को संबोधित करते हुए खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर वैश्विक चिंताओं को रेखांकित किया और नौवहन एवं ऊपर से उड़ान भरने (ओवरफ्लाइट) की स्वतंत्रता के साथ मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) तंत्र की भूमिका पर जोर दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cambodia, International news, Jagdeep DhankharFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 20:43 IST