तेजस्वी यादव पर बरसे सम्राट चौधरी कहा- सरकार बनते ही गुंडे की तरह बात करने लगे

Bihar News: बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुंडों की तरह बातें करने लगे हैं. वो कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब चाहे जिसको ठंडा कर देंगे और देख लेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस लहजे में बात कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि कोई गुंडा बात कर रहा है

तेजस्वी यादव पर बरसे सम्राट चौधरी कहा- सरकार बनते ही गुंडे की तरह बात करने लगे
गोपालगंज. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. गोपालगंज पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार बनते ही तेजस्वी यादव गुंडों की तरह बातें करने लगे हैं. वो कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब चाहे जिसको ठंडा कर देंगे और देख लेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस लहजे में बात कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि कोई गुंडा बात कर रहा है. बिहार की साढ़े 12 करोड़ जनता चुनाव जिताकर किसी को भेजती है, जब कोई मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनता है, अनैतिक गठबंधन बनाकर किसी को डराकर सत्ता स्थापित करना चाहते हैं. 2024 में बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह ठंडा कर देगी. चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं. वहीं, पटना मेट्रो घोटाला पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जतना दल (आरजेडी) का जब नाम आ गया तो जंगलराज आना स्वाभाविक है. लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम आना ही जंगलराज का प्रतीक है. अब नीतीश कुमार इनके साथ चले गए हैं तो मेट्रो में लूट होना ही है. सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपनेवाले नीतीश कुमार हैं इसलिए मैंने उनसे (तेजस्वी यादव) कहा कि नीतीश कुमार से सचेत रहिए. क्योंकि लालू यादव को जेल भेजने वाले नीतीश कुमार हैं. आरजेडी को भी सत्ता में बैठाकर सत्ता से भगाया, इसलिए अब नीतीश कुमार से आरजेडी को सचेत रहना होगा. सम्राट चौधरी गोपालगंज में पूर्व सहकारिता मंत्री और दिवंगत विधायक सुभाष सिंह के परिजनों से मिलने उनके घर ख्वाजेपुर गांव पहुंचे थे. इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनक राम, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह आदि वहां मौजूद थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 16:51 IST