पापा का दुलार और लक बाय चांस कहां भाग गईं पूजा खेडकर पुलिस को तलाश

IAS Puja Khedkar: पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद पूजा खेडकर फरार हो गईं. आशंका है कि सुनवाई के दौरान दिल्ली में बैठी पूजा खेडकर दुबई भाग गईं. पुलिस ने यह समझते हुए कि अब गिरफ्तारी से बचना नामुमकिन है, शक जताया कि पूजा दुबई चली गई है.

पापा का दुलार और लक बाय चांस कहां भाग गईं पूजा खेडकर पुलिस को तलाश
वैभव सोनवणे/पुणे: विवादित बर्खास्त IAS पूजा खेडकर मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद पूजा खेडकर फरार हो गईं. आशंका है कि सुनवाई के दौरान दिल्ली में बैठी पूजा खेडकर दुबई भाग गईं. इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला है कि पूजा खेडकर ने परीक्षा देते समय 7 बार अपने पिता या मां का नाम बदला है. पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा पूजा खेडकर की जमानत खारिज करने के बाद अब दिल्ली पुलिस पूजा की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से पूजा खेडकर लापता हैं. वह पुणे पुलिस में दर्ज की गई शिकायत का जवाब देने नहीं आई क्योंकि उसे गिरफ्तार होने का डर था. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चला कि वह दिल्ली में है, लेकिन उसकी जमानत अर्जी खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस का मानना ​​है कि वह दुबई भाग गई होगी. इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की. पढ़ें- झूठ नहीं बोल रही पूजा खेडकर! डॉक्टर का बड़ा खुलासा… अभी और खुलेगी पोल, बहुत है झोल ज़मानत देने से इनकार करते समय पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियां महत्वपूर्ण हैं. कोर्ट ने न सिर्फ पूजा खेडकर बल्कि इस तरह से गलत दस्तावेज जमा कर नियुक्ति पाने वाले अधिकारियों की भी जांच करने का आदेश दिया. गिरफ्तारी पूर्व जमानत की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कुछ अहम मामले सामने आए हैं. इसमें पूजा खेडेकर ने सात बार अपनी मां या पिता का नाम बदलकर परीक्षा दी. पुलिस का शक… पूजा खेडकर की पुलिस जांच में सारी पोल खुल गई है. पूजा ने दृष्टिबाधित, मंद बुद्धि, बहुविकलांग जैसे विभिन्न कोटे के आधार पर परीक्षा दी. कोर्ट ने आदेश में कहा है कि कानून की खामियों का फायदा उठाया गया है. इसलिए पुलिस ने यह समझते हुए कि अब गिरफ्तारी से बचना नामुमकिन है, शक जताया कि पूजा दुबई चली गई है. Tags: IAS Officer, Maharashtra News, UPSCFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed