होटल में रुकना हो गया सस्ता जीएसटी रेट घटने से उद्योग जगत भी खुश
GST on Hotel Room : जीएसटी काउंसिल ने होटल के कमरों पर भी टैक्स घटा दिया है. पहले इस पर 4 दरें लगती थीं, जिसे अब 2 स्लैब में बदल दिया गया है. 7.5 हजार रुपये तक के कमरे पर अब 5 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो पहले 18 फीसदी था.
