Mission Swachhta aur Paani: नेहा धूपिया बोलीं- पब्लिक टॉयलेट में फैसिलिटी की कमी पर होनी चाहिए बात

Mission Swachhta aur Paani: फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने कहा है कि जैसे ही हम पब्लिक टॉयलेट का नाम सुनते हैं, हम उसे अपना नहीं मानते. ऐसे में दूसरे लोगों को इसका इस्तेमाल करने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि पब्लिक टॉयलेट में सुविधाओं की कमी पर बात करने की जरूरत है.

Mission Swachhta aur Paani: नेहा धूपिया बोलीं- पब्लिक टॉयलेट में फैसिलिटी की कमी पर होनी चाहिए बात
हाइलाइट्सअभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा कि पब्लिक टॉयलेट में सुविधाओं की कमी पर होनी चाहिए बातमां और बच्चों के लिए एक सेफ स्पेस बनाने की जरूरत- नेहा धूपिया कम उम्र से डालनी चाहिए बच्चों में सफाई की आदत- सोनाली खान मुंबई. नेटवर्क 18  टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने हिस्सा लिया. स्वच्छता के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही हम पब्लिक टॉयलेट का नाम सुनते हैं, हम इसे अपना नहीं मानते. इस वजह से इनको इस्तेमाल करने में काफी परेशानी आती है. उन्होंने कहा कि पब्लिक टॉयलेट में सुविधाओं की कमी के बारे में बात करने की जरूरत है. इसके साथ ही मां और उनके छोटे बच्चों के लिए एक सेफ स्पेस बनानी की जरूरत है. नेटवर्क 18-रेकिट अभियान का एक हिस्सा कोमल गोस्वामी ने ‘बाल संसद’ नामक अपनी पहल पर टेलीथॉन में बात की. उन्होंने कहा कि यह हाइजीन पार्लियामेंट है, जहां हम बच्चों को छोटी उम्र से ही साफ-सफाई और हाइजीन के बारे में शिक्षित करते हैं. आंदोलन के तहत, बच्चे यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेते हैं कि स्कूल परिसर की नियमित सफाई हो. साफ-सफाई की आदत बच्चों में कम उम्र से डालनी चाहिए: सोनाली खान भारत में बच्चों को स्वच्छता की आदतों के बारे में सिखाने पर सोनाली खान ने कहा कि बच्चों को शुरुआत से ही इसके बारे में बताना बेहद जरूरी है. वहीं कार्यक्रम में लोक कलाकार मामे खान ने बताया कि हमारे लिए साफ-सफाई और हाइजीन क्यों इतना जरूरी है. #MissionSwachhtaAurPaani | ‘The minute we hear the toilet is public, we don’t treat it like our own; lack of facility is we need to talk about’: @NehaDhupia on essentiality of cleanliness and #sanitation#WorldToiletDay @harpic_india @Zakka_Jacob @akshaykumar @AnchorAnandN pic.twitter.com/khsTddQpoG — up24x7news.com (@CNNnews18) November 19, 2022

ये भी पढ़ें:  Mission Swachhta aur Paani: जितेंद्र सिंह बोले- महासागर हैं हमारी इकनॉमी, इसकी सफाई हमारी जिम्मेदारी

टेलीथॉन में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि महासागर हमारी अर्थव्यवस्था हैं. इसकी साफ-सफाई और स्वच्छता की चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि शौचालय की कमी से बेटियों में कई तरह की बीमारियां होती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mission Swachhta Aur PaaniFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 18:40 IST