कट्टरता सीखने वाला पंक्चर बनाता है IAS नियाज खान ने अरशद मदनी को दिखाया आईना
IAS Niyaz Khan Slams Arshad Madani: IAS नियाज खान के उस बयान ने नई बहस छेड़ दी है जिसमें उन्होंने कहा कि पढ़ा-लिखा मुसलमान दुनिया में मेयर और गवर्नर बनता है. जबकि कट्टरता अपनाने वाला अपनी प्रगति रोक लेता है. यह टिप्पणी उन्होंने मौलाना अरशद मदनी के उस दावे पर दी. इसमें कहा गया था कि भारत में मुसलमान वाइस-चांसलर भी नहीं बन सकता.