अक्टूबर 2025 तक न्योमा एयरबेस हो जाएगा रेडी फाइटर कर सकेंगे इमर्जेंसी लैंडिंग

NYOMA AIR BASE LAC: चार साल पहले पूर्वी लद्दाख में भारतीय वायुसेना ने अपने ऑपरेशन से चीन को बैकफुट पर डाल दिया था. वजह थी कम समय में भारतीय सेना की तेजी से तैनाती. भारतीय वायुसेना ने सेना के भारी भरकम साजो-सामान, हथियारों के साथ LAC तक पहुंचा दिया. लद्दाख में LAC के पास अब यह काम और तेजी से होगा. LAC से महज 35 किलोमीटर दूर न्योमा का रनवे तैयार हो गया है. अगले साल तक होगा पूरी तरह से ऑपरेशनल

अक्टूबर 2025 तक न्योमा एयरबेस हो जाएगा रेडी फाइटर कर सकेंगे इमर्जेंसी लैंडिंग