गुजरात ATS और DRI को बड़ी सफलता कोलकाता में पकड़ाया 200 करोड़ का ड्रग्स

गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 करोड़ कीमत के ड्रग्‍स (Drugs) को पकड़ने में सफलता पाई है. सूत्रों ने बताया कि गुजरात एटीएस को इस संबंध में जानकारी मिली थी.

गुजरात ATS और DRI को बड़ी सफलता कोलकाता में पकड़ाया 200 करोड़ का ड्रग्स
हाइलाइट्सगुजरात एटीएस और DRI को मिली बड़ी कामयाबी कोलकाता में कबाड़ से मिली 200 करोड़ की ड्रग्‍स दुबई से कंटेनर में भेजी गई थी ड्रग्‍स, जांच जारी कोलकाता. गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 करोड़ कीमत के ड्रग्‍स (Drugs) को पकड़ने में सफलता पाई है. सूत्रों ने बताया कि गुजरात एटीएस को इस संबंध में जानकारी मिली थी और उसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गुजरात ही नहीं बल्कि बाकी राज्यों में भी छापेमारी करते हुए पिछले 9 महीने में गुजरात एटीएस ने लगभग 6500 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा है. गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी कि दुबई से कबाड़ के कंटेनर में ड्रग्‍स भेजा गया है. यह ड्रग्‍स गियर बॉक्‍स के अंदर छिपाया गया था. एटीएस ने छापेमारी कर कबाड़ से करीब 40 किलो ड्रग्‍स बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ATS, DRI, DrugFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 17:53 IST