राहुल के बयान के बाद संजय राउत की दो टूक बोले- सावरकर और हिंदुत्व जैसे वैचारिक मुद्दों से कोई समझौता नहीं

VD Savarkar apology controversy: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि उद्धव की शिवसेना वी.डी. सावरकर के सम्मान और हिंदुत्व जैसे प्रमुख वैचारिक मुद्दों से समझौता नहीं कर सकती.

राहुल के बयान के बाद संजय राउत की दो टूक बोले- सावरकर और हिंदुत्व जैसे वैचारिक मुद्दों से कोई समझौता नहीं
हाइलाइट्सहमारी पार्टी का गठन जिस विचारधारा के साथ हुआ है इसे नहीं छोड़ रहे: संजयछत्रपति शिवाजी के खिलाफ दिए बयान पर राउत ने भाजपा को घेरा मुंबई. राहुल गांधी की ओर से सावरकर को लेकर दिए बयान के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब की तरफ से अपना पक्ष स्पष्ट करने की कोशिश जारी है. राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नेतृत्व वाली शिवसेना भले ही महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है, लेकिन वह वी.डी. सावरकर के सम्मान और हिंदुत्व जैसे प्रमुख वैचारिक मुद्दों से समझौता नहीं कर सकती. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मतभेदों के बावजूद लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में थी और तत्कालीन गठबंधन ने सुचारू रूप से काम किया. राउत ने समाचार चैनल एनडीटीवी के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर शिवसेना समझौता नहीं कर सकती. इसमें वीर सावरकर (का मुद्दा) और हिंदुत्व शामिल है. हमारी पार्टी का गठन एक विचारधारा के साथ हुआ है और हम इसे नहीं छोड़ रहे.’’ पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सावरकर पर आलोचनात्मक टिप्पणी के बाद शिवसेना बचाव की मुद्रा में आ गई थी. राउत ने चेतावनी दी थी कि सावरकर के बारे में इस तरह की टिप्पणी से शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के एमवीए गठबंधन में दरार आ सकती है. यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन लंबे समय तक टिक पाएगा, राउत ने कहा कि अगर देश को इसकी जरूरत है, तो ऐसा होगा. संविधान की रक्षा के लिए सभी साथ आएं उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोकतंत्र, स्वतंत्रता और संविधान की रक्षा करनी है तो हमें अपने मतभेदों को भुलाकर साथ आना होगा.’’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कथित टिप्पणी से उपजे विवाद पर राज्यसभा सदस्य ने कहा कि राज्य भर से मांग उठी है कि कोश्यारी को उनके पद से हटाया जाए. छत्रपति शिवाजी पर दिए बयान पर भाजपा को घेरा उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हमसे पूछती है कि हम सावरकर के बारे में ऐसी बातें कैसे बर्दाश्त करते हैं और जब हम पूछते हैं कि आपके राज्यपाल छत्रपति शिवाजी के खिलाफ कैसी बातें बोलते हैं, तो उनके (भाजपा) पास कोई जवाब नहीं होता है.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra Politics, Mumbai News, Sanjay raut, Shiv senaFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 18:57 IST